रक्षाबंधन के दिन इस विधि से बांधें भाई को राखी, ऐसे करें पूजन
ईश्वर के पूजन के बाद अपने भाई को लकड़ी के बने पीढ़े पर बिठाएं. साथ ही भाई का चेहरा पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए और बहन का चेहरा भी पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
फिर भाई के दाईं कलाई पर रक्षा सूत्र वाली राखी बांधें और राखी बांधते हुए इस मंत्र का उच्चारण भी करें येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:, तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इन सबके बाद मिष्ठान खिलाएं और रक्षा सूत्र बांधें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके साथ ही भाई की आरती उतारें, उसे रोली, दही और अक्षत का टीका लगाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
बता दें कि इस बार का यह पावन त्योहार 26 अगस्त को होगा. इसके साथ ही यह सावन का आखिरी दिन भी होगा. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस खास दिन पर देशभर की सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सबसे पहले बहनें सुबह स्नान कर साफ और नए वस्त्र पहनें. फिर ईश्वर का पूजन करें, आरती करें, तिलक लगाएं, फूल चढ़ाएं और फिर रक्षा बंधन का सूत्र बांधकर मिष्ठान भी चढ़ाएं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज