दुकाती ने भारतीय बाज़ार में लॉन्च किए बाइक के दो नए वेरिएंट मल्टीस्त्रादा 1260 और 1260 एस
बाइक में 5 इंच की टीएफटी डिस्पले भी लगी हुई है और यह बाइक एक तरह की सुपरबाइक है. (तस्वीर: दुकाती)
कंपनी ने इन बाइक्स को कई कलर में उतारा हैं. (तस्वीर: दुकाती)
कंपनी की इस बाइक के दो वेरिएंट मल्टीस्त्रादा 950 और मल्टीस्त्रादा 1200 पहले से भारतीय बाज़ार में मौजूद हैं. (तस्वीर: दुकाती)
दुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सेर्गी कानोवास ने एक बयान में कहा कि मल्टीस्त्रादा के दोनों वेरिएंट की पेशकश भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की सड़कों के लिए इटली के सर्वोत्तम डिजाइन और दमदार इंजन वाली बाइक्स पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है. तस्वीर (तस्वीर: दुकाती)
बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल और गाड़ी को बैलेंस करने के लिए कंपनी ने क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी दे रखी है. (तस्वीर: दुकाती)
वहीं दूसरे वेरिएंट मल्टीस्त्रादा 1260 एस की कीमत 18.06 लाख रुपये रखी गयी है. गाड़ी में मल्टीपल डिजाइन के हेड लाइट्स हैं. (तस्वीर: दुकाती)
मल्टीस्त्रादा 1260 बाइक की शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. (तस्वीर: दुकाती)
अपनी स्टाइलिश और उम्दा दर्जे के लिए जाने जानी वाली इटली की बाइक कंपनी दुकाती ने भारतीय कस्टमर्स को देखते हुए मल्टीस्त्रादा के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए है. इसमें कंपनी का पहला वेरिएंट मल्टीस्त्रादा 1260 और दूसरा मल्टीस्त्रादा 1260 एस है. खास बात यह है कि ये कंपनी बाइक के अलावा उनके इंजन भी बनाती है. (तस्वीर: दुकाती)