ड्रोन कैमरे की मदद से इस शख्स ने लगाई ताजमहल की सुरक्षा में सेंध
आपको बता दें कि ताजमहल की सुरक्षा अक्सर ड्रोन कैमरे से खतरे में पड़ जाती है. पर्यटक होटल या लॉज में फोटो खींचने के लिए ड्रोन कैमरे उड़ाते हैं.
डीएम गौरव दयाल ने बताया था कि सभी होटल व लॉज संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां जो पर्यटक ठहर रहे हैं, उन्हें इसकी जानकारी दी जाए कि वह ड्रोन कैमरे नहीं उड़ा सकते हैं.
ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक पर्यटक ने बुधवार सुबह ताज और उसके प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया. इस बात का पता चलने पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई. इसके बाद पुलिस ड्रोन की तलाश में जुट गईं. आगे जानें फिर क्या हुआ...!
कुछ देर बाद ताजमहल के पूर्वी गेट पर येलो जोन में एक कोरियाई पर्यटक युगल ड्रोन उड़ाते हुए मिल गया. सी आई एस एफ ने पर्यटक युगल को ड्रोन कमरे के साथ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है जहाँ पर्यटक युगल से पूछताछ जारी है. पकडे गए पर्यटक का नाम चुन हाँग चुल है.
पुलिस के अनुसार, दक्षिण कोरिया का पर्यटक चुल हांग (50 साल) ने बुधवार सुबह सात बजे के लगभग ताज के पूर्वी गेट से लगभग 40 मीटर दूर से अपना ड्रोन कैमरा उड़ाया. उसका कैमरा ताज के फोरकोर्ट तक जा पहुंचा. आईएसएफ के जवानों ने उसे ऐसा करते धर दबोचा.