'ड्रैगन फ्रूट': नाम से में डरावना है लेकिन खाने के हैं बहुत फायदे
जो लोग वजन कम करना चाहते हैं या फिर लो कॉलेस्ट्रॉल डायट लेना चाहते हैं उनके लिए ये फल बहुत लाभदायक है.
छीलकर खाने वाला ये फ्रूट न्यूट्रिशंस का पॉवरहाउस है. लो कैलोरी सहित इसमें जीरो कॉलेस्ट्रॉल होता है. साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.
फोटोः इंस्टाग्राम और गूगल
एजिंग रोकने से लेकर स्किन की केयर करने में भी ड्रैगन फ्रूट फायदेमंद है.
ये हार्ट को हेल्दी और यंग बनाता है. बॉडी में ब्लड के सरर्कुलेशन को स्मूथ करने से लेकर आर्टीज को ब्लॉक होने से बचाता है.
विटामिंस का पॉवरहाउस ये फ्रूट एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है.
ब्राइट पिंक कलर का ये फ्रूट कैक्टस फैमिली का है. साउथईस्ट एशिया में ये बहुत पाया जाता है. इस फ्रूट को तभी सबसे ज्यादा एन्जॉय किया जा सकता है जब ये एकदम फ्रेश हो.
कुछ फ्रूट्स ऐसे हैं जिनके नाम बेहद अजीबो-गरीब है. लेकिन उनके खाने के बहुत फायदे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फ्रूट् के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने और नाम से वियर्ड हो सकता हैं लेकिन खाने में ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि इसको खाने से सेहत को भी बहुत लाभ पहुंचता है. ये है ड्रैगन फ्रूट यानि पिटाया फल.
फाइबर से भरपूर डायट लेने वालों के लिए भी ये फ्रूट काफी फायदेमंद है.