बिकिनी तस्वीरें शेयर करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, कभी रोल के बदले डायरेक्टर दे चुका साथ रात बिताने का ऑफर
बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. अब इस लिस्ट में टीवी अभिनेत्री डोनल बिष्ट का भी नाम जुड़ गया है. डोनल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ बिकिनी तस्वीरें अपलोड की थीं जो कि कई लोगों को रास नहीं आईं और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. डोनल की बिकिनी तस्वीरों वाली पोस्ट पर कई भद्दे पोस्ट कर उनके कैरेक्टर तक पर सवाल उठा दिए गए जिससे एक्ट्रेस परेशान हो गईं. (Pic credit: Instagram)
वह कुछ वेबसीरीज की भी शूटिंग कर रही हैं. डोनल लगातार फिल्मों में जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं. (Pic credit: Instagram)
डोनल इससे पहले कुछ दिनों पहले भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुलासा किया था कि एक साउथ के डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के बदले साथ रात बिताने का ऑफर दिया था. (Pic credit: Instagram)
डोनल इससे पहले कुछ दिनों पहले भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने खुलासा किया था कि एक साउथ के डायरेक्टर ने उन्हें रोल देने के बदले साथ रात बिताने का ऑफर दिया था.(Pic credit: Instagram)
डोनल ने आगे भड़कते हुए कहा, मैं इस प्लेनेट की अकेली महिला नहीं जो कि बिकिनी पहनती है तो इस पर इतना हल्ला क्यों है?इस तरह की बातें मेरे परिवार को प्रभावित करती हैं. कई बार मेरी मां मुझे सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें हटा देने की सलाह देती हैं क्योंकि उनपर कमेंट अच्छे नहीं होते.(Pic credit: Instagram)
डोनल ने आगे कहा, मैं क्या पहनती हूं, इससे किसी का मतलब नहीं होना चाहिए. बिकिनी तस्वीरों पर गंदे कमेंट्स लिखना, ट्रोलर्स की घटिया मानसिकता दर्शाता है. महिलाएं जो चाहें, उन्हें पहनने का अधिकार होना चाहिए.(Pic credit: Instagram)
डोनल ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में ट्रोलिंग पर नाराजगी जताते हुए लिखा, कपड़ों से महिलाओं का कैरेक्टर बयां नहीं हो सकता. किसी महिला को उसके कपड़ों से जज नहीं कीजिए! उसे उसके दिल से जज कीजिए. (Pic credit: Instagram)