10 सितंबर को अपनी रियल ‘बींदड़ी’ ले आएंगे 'दीया और बाती हम' के 'सूरज' यानि अनस राशिद
स्टार प्लस के शो ‘दीया और बाती हम’ से फेमस टीवी एक्टर अनस राशिद यानि ’सूरज राठी’ ने इस साल अप्रैल में सगाई कर ली हिना के साथ सगाई की थी.
देखें तस्वीरें
अभिनेता अगले महीने की 10 तारीख को शादी करने वाले हैं.
अनस ने कहा, “हां, यह सच है. मैं स्पष्ट था कि मैं अपने परिवार की पसंद की लड़की के साथ शादी करना चाहता था और आखिर में यह हर किसी के आशीर्वाद के साथ हो रहा था. हमारे बीच 14 साल अंतर है (अनस 38 साल के हैं) और इस समय हम एक-दूसरे को जान-समझ रहे हैं. हिना एक साधारण लड़की हैं.
हिना, अनस से 14 साल छोटी हैं.
अनस के परिवार वालों ने 24 साल की हिना को उनके लिए फाइनल कर दिया है. हिना, पंजाब के मलेरकोटला से ताल्लुक रखती हैं मगर पिछले 6 सालों से वह चंडीगढ़ में रह रही है.
अब राशिद के बारे में ये खबरें आ रही हैं वह अगले महीने यानि सितंबर में शादी करने वाले हैं. हम अनस की होने वाली रियल लाइफ ‘बींदड़ी’ से आपका रू-ब-रू भी कराने जा रहे हैं.