हैरतअंगेज! इन टीवी सितारों का भी हो गया ब्रेकअप
अदा खान और अंकित गेरा- नागिन फेम अदा खान और टीवी एक्टर अंकित भी दोनों अलग हो गए हैं. अंकित ने अदा खान को धोखा दिया. वे सेट पर अपनी को-स्टार रूपल त्यागी को डेट करने लगे थे. अदा ने बताया कि अंकित ने मुझे तीन बार धोखा दिया लेकिन आखिरी बार मैंने उससे अलग होने का निर्णय ले लिया.फोटोः इंस्टाग्राम
शरद मल्होत्रा और पूजा बिस्ट- शरद और उनकी गर्लफ्रेंड पूजा पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. काम के चलते शरद अपने रिलेशनशिप को वक्त नहीं दे पा रहे थे तो अब दोनों ले अलग होने की सोच ली है.फोटोः इंस्टाग्राम
अरमान कोहली और नीरू रंधावा- 5 जून को खबरे आईं थी कि नीरू ने अरमान पर एसॉल्ट का केस किया है. खबरों के मुताबिक, अरमान ने नीरू को एक छोटी सी बहस पर अपने मुंबई वाले घर में पीटा था. 12 जून को अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. 15 जून को नीरू ने केस विड्रॉ कर आगे बढ़ने की ठानी है और अरमान से तलाक लेने का निर्णय किया है.फोटोः इंस्टाग्राम
इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कपल हैं जो सक्सेसफुल मैरिज को एन्जॉय करते हैं जबकि कुछ ऐसे हैं जो रिलेशनिशप को सफर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बहुत से अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे टीवी सितारे जिनकी जोड़ी को मेड फॉर इच अदर कहा जाता था लेकिन आज वे अलग हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
तोरल रसपुत्र और धवल- कलर्स चैनल के बालिका वधु की आनंदी तोरल रसपुत्र की पांच साल की शादी टूट गई है और उनका तलाक हो गया है. तोरल ने बिजनेसमैन धवल से 2012 में शादी की थी. तोरल ने कहा कि बेशक हमारा आपसी सहमति से तलाक हुआ है लेकिन मैं और धवल हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे.फोटोः इंस्टाग्राम
जूही परमार और सचिन श्रॉफ- इन दोनों ने 2009 में शादी की थी. इनके एक चार साल की बेटी भी है. लेकिन फिर भी इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई. फोटोः इंस्टाग्राम