विश्व के इन देशों में नहीं डूबता है सूरज, जानें क्यों...?
एबीपी न्यूज़ | 24 Oct 2016 09:52 PM (IST)
1
स्वीडन में भी आप जब चाहें तब सूरज की रोशनी का मज़ा ले सकते हैं. अगस्त महीने में यहां सूरज आधी रात को डूबता है और सुबह 4 बजे ही निकल जाता है.
2
फिनलैंड में गर्मी के दिनों में 70 से 74 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है.
3
नॉर्वे में 70 से 74 दिनों तक सूरज नहीं डूबता. नॉर्वे को लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है.
4
आइसलैंड भी कुदरत के करिश्मे की देन है. इस देश में मई से जलाई के बीच सूरज नहीं डूबता.
5
आज हम आपको विश्व की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां सूरज डूबता ही नहीं है. सूरज ना डूबने की वजह कोई चमत्कार नहीं बल्कि भौगोलिक कारण हैं. इन जगहों पर महीनों तक सूरज नहीं डूबता है. आगे की स्लाइड्स में जानें इन खास जगहों के बारे में....!
6
कनाडा में गर्मियों में सूरज की रोशनी का मज़ा 45 से 50 दिनों तक उठाया जा सकता है.