अपने सरनेम पर किए मीका सिंह के 'Silly' जोक का डायना पेंटी ने दिया करारा जवाब
खैर, डायना ने उस वक्त तो मीका के साथ किसी तरह की बहस नहीं की. लेकिन एक्ट्रेस डायना पेंटी को मीका का यह मजाक अच्छा नहीं लगा था.
खबरों के मुताबिक, पहले तो मीका ने डायना का नाम गलत लेते हुए उन्हें 'डीना' बुलाया और जब नाम सही भी किया तो उनके सरनेम को लेकर बहुत ही घटिया मजाक करते हुए कहा कि डायना पैंटी और मीका कच्छा.
डायना के इस बयान से यह तो स्पष्ट है कि मीका के ऐसे घटिया मजाक लोगों को पसंद नहीं आते और उन्हें अपने मजाक का स्तर बढ़ाना चाहिए.
बाद में DNA को दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायना ने इस बारे में बहुत ही सटीक बयान देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के मज़ाक बिल्कुल भी 'फनी' नहीं लगते और समझ नहीं आता कि लोगों को इस तरह के मजाक पर हंसी भी कैसे आ जाती है?
हाल ही में फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की टीम ने फिल्म का म्यूज़िक लॉन्च किया था. इस मौके पर सिंगर मीका सिंह ने एक्ट्रेस डायना पेंटी के सरनेम को लेकर बहुत ही भद्दा मजाक किया. जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे.