हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया का दीवाली धमाका, इतना बड़ा दिया बोनस कि देश-दुनिया में हो रही है चर्चा
सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्ण डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में करीब 5500 कमर्चारी काम करते हैं. उनकी कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 6 हजार करोड़ रुपये है. ये डायमंड कारोबारी पहले भी अपने कर्मचारियों को पहली बार करीबन 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट में देकर चर्चा में आये थे. तस्वीर: फेसबुक
देश या दुनिया की किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कमर्चारियों को उनका मालिक या बॉस शायद ही कोई ऐसी गिफ्ट देता होगा जैसे महंगे गिफ्ट सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया अपने कमर्चारियों को देते आये हैं. ऐसे में पहले अपनी कंपनी के तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज गिफ्ट देकर और दीवाली पर कर्मचारियों को 600 कारें देकर एक बार फिर साबित किया है कि बॉस हो तो ऐसा. तस्वीर: फेसबुक
दिव्यांग डायमेंड प्लेनर काजल सोराथिया (22) जो गुरुवार को पीएम से मिली. साथ ही उन्होंने बताया कि वो इसे लेकर कि बहुत उत्साहित थीं कि उन्हें यह तोहफा पीएम के द्वारा मिला. तस्वीर: फेसबुक
उन्होंने आगे ये भी बताया कि 50 करोड़ रुपए कंपनी के वर्कर को इंसेंटिव के तौर पर दिया गया है. वहीं, कंपनी ने यह लॉयलिटी प्रोग्राम साल 2011 से शुरु किया था जिसे आगे बढ़ते हुए करीब सात साल पूरे हो गए हैं. तस्वीर: फेसबुक
इस दौरान ढोलकिया कंपनी के सभी वर्कर्स को संबोधित करते भी दिखे. तस्वीर: फेसबुक
श्री हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चैयरमैन ने बताया कि यह पहली बार है जब कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को तोहफा देश के प्रधानमंत्री के हाथों मिला. तस्वीर: फेसबुक
सूरत बेस्ड बिजनेसमैन सावजी ढोलकिया ने साल 2014 में वर्कर्स को पहली बार 500 फ्लैट्स, ज्वैलरी के 525 पीस दिवाली बोनस के रुप में दिए थे. तस्वीर: फेसबुक
ढोलकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि करीब 1500 कर्मचारियों ने लॉयल्टी प्रोग्राम को क्वालिफाई किया जिसके बाद उन्हें यह तोहफा दिया गया. इनमें से जीते हुए 600 कर्मचारियों को कार दी गई और बचे 900 वर्कर्स को फिक्स डिपोजिट का तोहफा मिला. तस्वीर: फेसबुक
काजल ने आगे बताया कि हमारे साथी वर्कर्स को ये नहीं पता था कि उन्हें बोनस के रुप में पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने का मौका मिलेगा. तस्वीर: फेसबुक
दुनियाभर में बढ़ती महंगाई और मंदी के बीच सूरत के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने अपने सभी 600 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रुप में कार गिफ्ट कर चुके हैं. इस बार खास बात यह रही कि वर्कर्स को यह तोहफा पीएम के हाथों मिला. तस्वीर: फेसबुक
ढोलकीया ने आगे कहा, हमारे कर्मचारियों से प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पीएम आवास में गुरुवार सुबह 10 बजे मुलाकात की जहां उन्होंने कार की चाभी तोहफे में दी. इन चार कर्मचारियों में से एक दिव्यांग बेटी भी शामिल है और सभी को तोहफा देने के बाद पीएम श्री हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सभी कर्मचारियों से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए मुखातिब हुए. तस्वीर: फेसबुक