अफ्रीका की इस जनजाति की तारीफ करते नहीं थक रही दीया मिर्ज़ा, जानें क्या कहती हैं दीया
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा आजकल अफ्रीका में घूम रही है. वहां से दीया ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और स्वाहिली भाषा बोलने वाले लोगों की कुछ खासियत बताई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
खास बात ये है कि वे लोग अंग्रेजी और स्वाहिली बोलते हैं और उनकी मूल भाषा मा है. इसके साथ ही दीया ने कुछ हैशटैग किए हैं जिसमें खास है मासाईमारा, नेचर लव, अफ्रीका, ट्रैवलविददी. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, दीया ने ये भी लिखा कि पश्चिमीकरण और शहरीकरण के बावजूद मासाई जनजाति अपनी परंपराओं और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दीया ने लिखा है कि मासाई के चीफ ने उनका ट्रडिशनल मासाई डांस से स्वागत किया. फोटोः इंस्टाग्राम
दीया ने बताया कि यहां आकर समझ में आया कि इस जनजाति के लोग क्यों दुनिया में सबसे लंबे कहे जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दीया ने अपनी पोस्ट में मासाई ट्राइब की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम