'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने हासिल किया एक और मुकाम
इंस्टा पर उनके 610,000 फॉलोअर्स हैं.
ये सभी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी तस्वीरें हैं जिनसे वे किसी को भी मार डालें.
बताते चलें कि देवोलीना ने साथ निभाना साथिया में गोपी बहु का किरदार निभाया है.
उन्होंने जानकारी साझा की कि वे आने वाले अप्रैल में 30 मीटर की गहराई वाली एडवांस्ड डाइविंग भी पूरी कर लेंगी.
उन्होंने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं कि अब मैं दुनिया भर में गोता लगाने के लिए कहीं भी जा सकती हूं.
गोपी बहू के नाम से फेमस देवोलीना ने बताया कि वे इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि अब वे डाइविंग कर सकती हैं.
वे आगे कहती हैं, इसके बाद मैंने डाइव इंडिया इंस्टीट्यूट से गोताखोरी की ट्रेनिंग ली. SSI ने मुझे गोताखोर के रूप में सर्टिफाइ किया.
देवोलीना ने कहा, मेरे लिए सर्टिफाइड डाइवर होना सच में बहुत बड़ी बाच है. मैंने डाइविंग के लिए एक महीने पहले स्विमिंग सीखी.
टीवी की चहेती बहु देवोलीना भट्टाचार्जी अब एक सर्टिफाइड डाइवर बन चुकी हैं.