इंसानी दिमाग को अब हाथ में उठा खिंचवा सकते हैं फोटो, ये तस्वीरें कुछ इसी ओर इशारा कर रही हैं
आंकड़ों के मुताबिक, ये भारत का इकलौता ऐसा म्यू्जियम है. फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात ये है कि इंसानी दिमाग में पार्किसन, स्किट्सफ्रीनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के दिमाग एकदम अलग हैं. वहीं कुछ ब्रेन्स पर लेबल भी लगा हुआ है कि कौन किस इंजरी या बीमारी से गुजरा है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस हॉस्पिटल में मौजूद प्रमुख शोधकर्ता लोगों को इस बात के लिए प्रेरित कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक इस म्यूजियम में आए ताकि इंसानी दिमाग से जुड़ी रहस्यमयी बातों के बारे में वे जान सकें. फोटोः इंस्टाग्राम
देश से लेकर दुनियाभर तक में अलग-अलग कान्सेप्ट पर म्यूजियम बने हुए हैं. अक्सर पढ़ाई के दौरान स्कूलों में इन म्यूजियम्स में घुमाया भी जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे म्यूजियम के बारे में सुना है जहां आप रीयल इंसान के दिमाग को छू सकते हैं? फोटोः इंस्टाग्राम
इन सबके अलावा इस म्यूजियम में इंसानों के शरीर के अलग-अलग पार्ट जिसमें चेन स्मोकर्स के पेन्क्रियाज ग्रसित लंग्स, किडनी, हार्ट, व्यॉइस बॉक्स, कंकाल भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस म्यूजियम में आप ना सिर्फ अलग-अलग इंसानी दिमाग को देख सकते हैं बल्कि उन्हें छू सकते हैं, फील कर सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये म्यूजियम अब स्टूडेंट्स और टूरिस्ट्स के लिए खोल दिया गया है. लोग यहां आकर इंसानी दिमाग को ना सिर्फ छू सकते हैं बल्कि हाथ में पकड़कर तस्वीरें भी खिंचवा सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, अब ऐसा करना संभव है. आज हम आपको देश के पहले ह्यूमन ब्रेन म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस म्यूजियम में अलग-अलग तरह के इंसानी दिमाग है. उन लोगों के भी दिमाग हैं जो कई रेयर डिजीज से पीड़ित थे. फोटोः इंस्टाग्राम
जो भी इस लैब में पहली बार आ रहा है उसके लिए ये लाइफटाइम एक्सपीरिएंस हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस म्यूजियम का नाम है NIMHANS. ये यूनिक ब्रेन म्यूजियम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस सेंटर में मौजूद है. ये सेंटर बैंगलोर में है. फोटोः इंस्टाग्राम