44 की उम्र में सबको मात देते हुए इस हसीना ने किया सबको चौंकाने वाला काम
डेनिस ने चेहरे का भी ट्रीटमेंट लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
डेनिस और एडी दोनों एक-दूसरे को चार साल से डेट कर रहे थे. डेनिस ने अपने एक्स हस्बेंकड ली मेड से डिवोर्स ले लिया है. ली और डेनिस की एक 7 साल की बेटी भी है. फोटोः इंस्टाग्राम
अपने चेहरे के ट्रीटमेंट की भी वीडियो इन्हों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी रियलिटी पर्सनेलिटी डेनिस आजकल ऑयल बिजनेसमैन एडी बॉक्सशेल को डेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात को सार्वजनिक किया था. फोटोः इंस्टाग्राम
इन वीडियो को पोस्ट करते हुए डेनिस ने बताया है कि वे नॉनसर्जिकल लीपोसेक्शन ट्रीटमेंट भी ले चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, डेनिस ने पैरों की मसाज, बैक ट्रीटमेंट और स्टमक ट्रीटमेंट की भी कई तस्वीरें अपने इंस्टा पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर डेनिस स्किन टाइटनिंग ट्रीटमेंट लेती नजर आती हैं. डेनिस ने अपने इंस्टा पर इसकी कई तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
द लूज वूमेन की स्टार डेनिस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई हॉट तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये है 44 वर्षीय टीवी स्टार डेनिस वेन आउटन. डेनिस अपनी हॉट अदाओं के जलवे दिखाती अक्सर बीच पर दिख जाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में दुबई में भी डेनिस टू पीस बिकनी में हॉट अंदाज में नजर आईं थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, इसके पीछे का कारण है डेनिस का स्किन टाइटनिंग ट्रीटमेंट. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जानते हैं 44 की उम्र में भी डेनिस कैसे 24 साल की लडकियों को मात दे रही है? फोटोः इंस्टाग्राम