निक जोनस की करीबी दोस्त ने जब ट्रोलर को दिया करारा जवाब
डेमी ने ये टिप्पणी करते हुए साफ किया कि ये बात उनके पूर्व बैकअप डांसर डानी विटेल के बारे में नहीं है. आप लोग गलत ना समझें. फोटोः इंस्टाग्राम
डेमी ने इंस्टाग्राम पर इस फैन की इस टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है. डेमी ने लिखा कि तुम्हें पता नहीं कि तुम किस बारे में बात कर रहे हो. उन्होंने ये भी लिखा कि जब आप ओवरडोज का शिकार होते हैं तभी सबकी सच्चाई सामने आ जाती है कि स्चचा दोस्त कौन है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस फैन ने लिखा था कि डेमी की टीम बहुत ही खराब और सड़ी हुई है. डेमी को इस बात का अहसास नहीं है. डेमी को अपनी पूरी टीम में बदलाव करने की सख्त जरूरत है. इतना ही नहीं, इस फैन ने ये भी लिखा था कि डेमी की टीम के डांसर्स दोस्त होने का दिखावा करते हैं.
दरअसल, 26 वर्षीय डेमी के एक फैन ने उनकी टीम को खराब और दोस्त होने का नाटक करने दोष दिया था. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके बाद डेमी लोवेटो ड्रग्स के ओवरडोज के बाद हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण चर्चा में आईं थी. अब एक बार फिर डेमी चर्चा में हैं. इस बार डेमी ट्रोलर को करारा जवाब देने के कारण चर्चा में आईं हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमेरिकी सिंगर डेमी लोवेटो और सिंगर निक जोनस बेहद करीबी दोस्त थे. लेकिन प्रियंका चोपड़ा से डेटिंग करने के कारण डेमी ने निक से दोस्ती खत्म कर ली थी क्योंकि निक उनका क्रश थे और वे चाहती थीं कि निक उनको डेट करें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ नतीजन डेमी ने निक को सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया. फोटोः इंस्टाग्राम