OMG! इतनी डिमांडिंग हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, शूटिंग से पहले करती हैं ये डिमांड्स
सनी लियोनी- आपको जानकर हैरानी होगी सनी लियोनी ने अपने कॉन्ट्रेक्ट क्लॉज में 'नो किसिंग' क्लॉज डाला हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा- सोनाक्षी ने ये रूल बनाया हुआ है कि वे अपने को-स्टार्स से ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगी. इसी के चलते वे कई फिल्में भी मिस कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रेखा- रेखा ने फितूर फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था. रेखा का कहना था कि उनका फिल्म में लुक अप टू द मार्क नहीं है. इसके बाद फिल्म मेकर्स को तब्बू के साथ फिल्म करनी पड़ी. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपडा- प्रियंका ने 'नो न्यूडिटी' क्लॉज अपने मूवी कॉन्ट्रेक्ट बुक में डाला हुआ है. फोटोः इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान - खबरों के मुताबिक, करीना कपूर ने फिल्म मेकर्स को पहले ही बोला हुआ है कि वे सिर्फ ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ ही फिल्में करेंगी.फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरीना कैफ- फितूर फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कैटरीना कैफ ने काफी वजन कम कर लिया था. इसे बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्टर पर प्रेशर बनाया कि फिल्म के कुछ सींस दोबारा री-शूट हो. कैट ने ये भी डिमांड की थी उनका फेवरेट फोटोग्राफर ही फोटोज की जिम्मेदारी लेगा.फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड सेलेब्स का एटीट्यूट और टैंट्रम्स कम नहीं है. आपके पसंदीदा आइडियल स्टार्स कभी-कभी ऐसी डिमांड तक कर जाते हैं जिसे पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं. चलिए जानते हैं किस स्टार ने क्या डिमांड की.फोटोः इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण- दीपिका ने एक बार विक्की कौशल के साथ ऑन स्क्रीन काम करने को मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो ए-लिस्ट स्टार नहीं है. दीपिका ने विक्की को फिल्म से बाहर करने के लिए फिल्म मेकर्स पर दबाव डाला.फोटोः इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन- खबरें हैं कि ऐश्वर्या राय बेहद डिमांडिंग पैसेंजर हैं. उन्होंने कुछ समय पहले फ्लाइट अटेंडेंड को कहा कि वे सभी डिशीज उनके सामने लाएं उनकी अपीलिंग देखकर वे डिसाइड करेंगी कि कौन सी उन्हें खानी है. फोटोः इंस्टाग्राम