नशे में धुत होकर कैब चलाते हैं दिल्ली-एनसीआर के कैब ड्राइवर्स
10 सितंबर से 10 दिसंबर के बीच दिल्ली-NCR के करीब 10,000 कैब ड्राइवर्स पर CADD ने सर्वे किया था.फोटोः गूगल फ्री इमेज
CADD ने तकरीबन 10 हजार कैब ड्राइवर्स पर ये सर्वे किया. ऐसे में CADD ने कैब से ट्रैवल करने वालों को सावधान रहने के लिए कहा है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कम्यूनिटी अगेन्स्ट ड्रंकन ड्राइव (CADD) द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, कई कैब ड्राइवर्स ऐसा नशे की लत के चलते करते हैं जबकि कई बिना नशे के ड्राइविंग नहीं कर सकते.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कुछेक का कहना है कि ड्यूटी ऑवर्स लॉन्ग होने के कारण वे शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि कैब कंपनियों में से 90 फीसदी इसकी चैकिंग भी नहीं करती.फोटोः गूगल फ्री इमेज
सर्वे के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में कैब चलाने वाले ड्राइवर्स में से लगभग 56 फीसदी ड्राइवर्स शराब पीकर ड्राइविंग करते हैं. इतना ही नहीं, 27 फीसदी ऐसे ड्राइवर भी हैं जो नशे की हालत में ही बुकिंग लेते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में कैब से ट्रैवल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत हैं. जी हां, दिल्ली-एनसीआर के कैब ड्राइवर्स पर हुई एक रिसर्च बेहद चौंकाने वाली है.फोटोः गूगल फ्री इमेज