दीपिका अपनी लाइफ के सबसे खास शख्स को देंगी 40 करोड़ का तोहफा!
दीपिका ने ये फ्लैट अपने पिता प्रकाश पादुकोण को गिफ्ट देने के लिए खरीदा है.
अगर आप सोच रहे हैं कि दीपिका की लाइफ के सबसे स्पेशल शख्स रणवीर सिंह हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि आप गलत सोच रहे हैं.
बॉलीवुड में नाम कमा चुकी एक्ट्रेस दीपिका अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो रही फिल्म ‘xXx: Retun of Xander Cage’ में नजर आएंगी. ( All Picture Credit- Instagram ).
इसी बिल्डिंग के 30 वें माले पर दीपिका ने एक और फ्लैट खरीदा है, जिसे वो अपने लाइफ के सबसे खास शख्स को गिफ्ट करने वाली हैं.
2010 में दीपिका ने 16 करोड़ खर्च करके इसी बिल्डिंग के 26 वें माले पर 4 BHK फ्लैट खरीदा था.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी लाइफ के खास व्यक्ति को तोहफा देने के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. दीपिका ने मुम्बई के पॉश इलाके में 40 करोड़ रुपए खर्च करके फ्लैट बुक किया है. आगे की स्लाइड्स में जाने कौन है वो खास शख्स जिनके लिए दीपिका ने 40 करोड़ खर्च किए हैं...!