Kick से लेकर Sultan तक, क्या आप जानते हैं Deepika Padukone ने ठुकरा दी थीं ये ब्लॉकबस्टर फ़िल्में
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आजकल की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. 2007 में ओम शांति ओम के जरिए डेब्यू करने वाली दीपिका इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिता चुकी हैं. 13 साल के फ़िल्मी करिअर में उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में की हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में ठुकराई भी हैं. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में...
सुल्तान: सलमान खान के साथ ही फिल्म सुल्तान में हीरोइन का रोल दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था लेकिन उनके इनकार के बाद अनुष्का शर्मा इस फिल्म में नज़र आईं और फिल्म हिट साबित हुई .
प्रेम रतन धन पायो: सलमान के साथ ये तीसरी फिल्म है जो दीपिका ने ठुकरा दी और सलमान के साथ उन्हें बड़े परदे पर देखने का फैन्स का सपना अधूरा रह गया. दीपिका के ना करने के बाद सोनम ने इस फिल्म में सलमान के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाई थी.
धूम 3: दीपिका के इन दिनों धूम 4 में कास्ट किए जाने की चर्चा जोरों पर है लेकिन क्या जानते हैं कि कभी उन्होंने धूम 3 का ऑफर ठुकरा दिया था. जी हाँ उन्हें फिल्म में कटरीना कैफ वाला किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्हें इसे ठुकरा दिया था.
किक: सलमान खान के साथ कौन सी एक्ट्रेस काम करना नहीं चाहती लेकिन दीपिका ने उनके साथ फिल्म किक में काम करने के ऑफर को ठुकराने से परहेज नहीं किया. दीपिका के ऑफर रिजेक्ट करने के बाद जैकलिन फर्नांडीज को इस फिल्म में कास्ट किया गया था.
जब तक है जान: इस फिल्म में दीपिका को कटरीना कैफ वाला रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अगर दीपिका हां करतीं तो उन्हें शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म में काम करने का मौका मिलता क्योंकि उनके साथ दीपिका की जोड़ी बेहद हिट है.