एक और हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं अदाकारा दीपिका पादुकोण
XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर में उन्हें हॉलीवुड के मशहूर कलाकार विन डीजल के साथ काम करने वाली अदाकारा दीपिका पादुकोण एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रही हैं.
बता दें कि पिछले साल जनवरी के महीने में रिलीज हुई फिल्म XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर से दीपिका ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था.
कहा जा रहा है कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म करने के लिए तैयार हैं.
दीपिका हाल में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत को लेकर काफी चर्चा में थीं. इस फिल्म में दीपिका अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं थीं.
सूत्रों की माने तो दीपिका और प्रियंका ने हॉलीवुड फिल्म के इस प्रोजेक्ट को पाने के लिए मेहनत की थीं.
प्रियंका चोपड़ा के बाद दीपिका पहली ऐसी बॉलीवुड अदाकारा हैं जिन्हें हॉलीवुड में काम करने के लिए भी जाना जाता है.
हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक दीपिका जल्द हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.
दीपिका पादुकोण की पहचान बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है. बल्कि वे हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं हैं.