Met Gala में प्रियंका की तुलना में बेहद औसत रहा दीपिका का अंदाज़, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 02 May 2017 01:53 PM (IST)
1
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस ड्रेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
2
Met Gala में एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैशन सेंस से पूरे पश्चिमी जगत की वाहवही लूट ली, वहीं दीपिका कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाईं. वे एक बेहद ही औसत सा व्हाइट गाउन पहनकर इस ईवेंट में पहुंची थीं जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं गया.
3
ये एक सालाना इवेंट होता है जिसमें न्यूयॉर्क के Art's Costume Institute के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाता है.
4
मेट गाला एक फैशन इवेंट है जिसे मेट बॉल या Costume Institute Gala के नाम से भी जाना जाता है.
5
दीपिका इस ड्रेस में न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए मेट गाला में पहुंचीं.