तलाक के बाद नए पार्टनर को डेटिंग के लिए ढूंढ रही है ये एक्ट्रेस
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2018 10:38 AM (IST)
1
अब देखना होगा कि डेविना की ये तलाश कब खत्म होती है. फोटोः इंस्टाग्राम
2
डेविना ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश है, जो मेरे बच्चों और मेरे लिए हो. साथ ही उन्होंने लिखा कि एक साथी के तौर पर वो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहे. फोटोः इंस्टाग्राम
3
51 वर्षीय डेविना ने खुद ये बात बताई कि पति मैथ्यू से तलाक के बाद मैं डेटिंग के लिए तैयार हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
4
दोनों 17 साल से अपनी शादी को निभा रहे थे लेकिन अब शादी टूटने के बाद डेविना नए साथी की तलाश करने के लिए तैयार हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
5
दरअसल, डेविना का अपने पति मैथ्यू रॉबिनसन के साथ तलाक हो गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
6
टेलीविजन स्टार और मॉडल डेविना मैक्कॉल आजकल नए डेटिंग पार्टनर की तलाश कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम