29 साल की उम्र तक बनाया 2500 महिलाओं के साथ संबंध, अब पहुंचा जेल
सेफ सेक्स डेनियल के लिए जरूरी नहीं है. डेनियल का कहना है कि वे कंडोम का इस्तेमाल तभी करेंगे जब उसका मन होगा. वरना कंडोम से पूरा मूड बर्बाद हो जाता है. फोटोः ट्विटर
हैरानी की बात ये है कि डेनियल संबंध बनाने के दौरान कंट्रासेप्शन का इस्तेमाल नहीं करता. फिर चाहे लड़कियां प्रेग्नेंट क्यों ना हो जाएं या फिर उन्हें एबॉर्शन ही क्यों ना करवाना पड़े. फोटोः ट्विटर
डेनियल एक सप्ताह में चार से पांच महिलाओं के साथ हमबिस्तरर होता था. यहां तक कि डेनियल ने एक ही होटल में 24 घंटे में 4 महिलाओं के साथ सेक्स तक किया है. फोटोः ट्विटर
डेनियल ने बताया था कि 18 साल की उम्र से ही वो महिलाओं के बीच मशहूर होने लगा था. ऐसे में उसने अपनी बॉडी बनानी शुरू कर दी थी. फोटोः ट्विटर
डेनियल ने पहले इस बात को भी स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को 50 महिलाओं के लिए धोखा दिया था. फोटोः ट्विटर
डेनियल को सजा सुनाने से पहले कई गवाह और सबूत पेश किए गया. इसके बाद ही सजा सुनाई गई. फोटोः ट्विटर
वैरिंगटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बिल का भुगतान ना करने पर डेनियल को ये सजा सुनाई है. फोटोः ट्विटर
ऐसे में चाल चलते हुए डेनियल ने रेस्तरां की शिकायत करते हुए कहा कि सर्विस बहुत स्लो है और खाने की क्वालिटी भी अच्छी नहीं है. ऐसे में मैं बिल नहीं दूंगा. ये कहते हुए डेनियल रेस्तररां से भाग गया. अब डेनियल को इसके लिए 8 सप्ताह यानि 2 महीने के लिए जेल हो गई है. फोटोः ट्विटर
29 वर्षीय डेनियल को जेल हो गई है. सिर्फ इसीलिए नहीं कि वो कई महिलाओं के साथ इंटीमेट हुआ था. बल्कि डेनियल जुलाई 2016 में एक हाई-फाई रेस्तरां पिकालीनो में जा पहुंचा.फोटोः ट्विटर
इस रेस्तरां में डेनियल ने अपना जन्मदिन बनाया और 6 घंटे तक पार्टी की. इन्होंने 4 बोतल शैंपेन के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ खूब खाया पिया. 40 हजार से अधिक का बिल देखकर डेनियल हैरान रह गया.फोटोः ट्विटर
ये है ब्रिटेन का सबसे बड़ा खिलाड़ी डेनियल वेगल्टर जिसका दावा है कि ये लगभग 2500 महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुआ है.फोटोः ट्विटर