नए लुक में नजर आईं 'दंगल गर्ल्स' फातिमा और सान्या, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
ABP News Bureau | 16 Feb 2017 05:36 PM (IST)
1
फातिमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (All Phots- Instagram)
2
सोशल मीडिया पर अक्सर सान्या और फातिमा एक साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
3
पार्टीज में भी फातिमा और सान्या को अक्सर एक साथ देखा गया है.
4
आपको बता दें कि 'दंगल' में साथ काम करने के बाद से ही फातिमा और सान्या अच्छी दोस्त बन गई हैं.
5
आमिर की फिल्म 'दंगल' में गीता-बबीता का किरदार निभाने वाली फातिमा और सान्या नए लुक में नजर आ रही हैं. सान्या और फातिमा के नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.