डांसिंग अंकल ने अपने फेवरेट स्टार गोविंदा के साथ लगाए ठुमके, देखें तस्वीरें
डांस परफॉर्मेंस में डांसिंग अंकल और गोविंदा के स्टेप्स तो एक जैसे लग रहे थे.
बता दें कि संजीव मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं.
वहीं संजीव श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि गोविंदा जी ने मेरा वीडियो देखा और उन्होंने कई अच्छे शब्द मेरे लिए कहे.
उन्होंने 'आप के आ जाने से' गाने पर एक बार फिर से एक्टर गोविंदा के साथ खूब डांस किया.
इस मौके पर डांसिंग अंकल की पत्नी माधुरी दीक्षित से गले लगते हुई दिख रही हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हुए डांसिंग अंकल ने गोविंदा के गाने पर ऐसा डांस किया कि पूरा देश उनका फैन हो गया. कुछ दिन पहले ही वे सलमान खान के शो 'दस का दम' पर पहुंचे थे और उनसे मुलाकात की थी. इसी कड़ी में अब वो टीवी के रियलिटी शो 'डांस दीवाने' पर पहुंचे थे जहां उनके फेवरेट स्टार गोविंदा भी मौजूद थे.
संजीव के डांस पर गोविंदा ने कहा था कि ऐसे आधा दर्जन हीरो हैं जो मेरे डांस को कॉपी करने की कोशिश करते हैं. लेकिन किसी ने भी संजीव की तरह डांस नहीं किया.
डांसिंग अंकल ने माधुरी दीक्षित और गोविंदा के साथ भी जमकर ठुमके लगाए.