अपने बेटे के साथ कराए लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा मम्मी दिलजीत का प्यार
डेनिम ड्रेस में मां और बेटे दोनों बेहद स्टाइलिश दिख रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए दिलजीत कौर ने लिखा, ''जब कभी मुझे एक चमत्कार की जरूरत होती है, मैं अपने बेटे की आंखों में देखती हूं.''
इस तस्वीर के कैप्शन में टीवी अभिनेत्री ने अपने बेटे के बारे में लिखा, '' एक दिन जब मेरी जिंदगी से पन्नें खत्म हो जाएंगे..मुझे पता है तुम उसके सबसे खूबसूरत चैप्टर होगे.''
करीब 30 किलो वजन कम कर सुर्खियों में आने वाली टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने अपने बेटे जेडन के साथ लेटेस्ट फोटशूट कराया है. तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस नए फोटोशूट में मम्मी दिलजीत की अपने बेटे के साथ तस्वीरें बेहद प्यारी हैं.
अपने पति शाहलीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद साल 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. जिसके बाद से टीवी अभिनेत्री अपने बेटे के साथ रह रही हैं.
तस्वीरें: इंस्टाग्राम