सर्दी से निजात पाने के चक्कर में इस हसीना की पीठ पर पड़ गए ऐसे निशान, जानें कैसे हुआ ये
एबीपी न्यूज़ | 07 Mar 2019 04:41 PM (IST)
1
कपिंग थेरेपी को कप ये किया जाता है. इसमें सक्शन के दबाव की मदद से स्किन, टिशू और मांसपेशियों को ऊपर खींचा जाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
2
इस कपिंग थेरेपी का उपयोग आमतौर पर दर्द को दूर करने में किया जाता है.
3
जेना ने थेरेपी लेने के बाद ये तस्वीर पोस्ट की. इस थेरेपी में कमर पर ऐसे लाल धब्बे पड़ जाते हैं.
4
जेना ने ये तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि वे कोल्ड के साथ उठी. उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी. किसी ने उन्हें कपिंग थेरेपी लेने की सलाह दी.
5
अमेरिकन एक्ट्रेस और डांसर जेना दीवान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की. जिसमें उनकी कमर पर बड़े-बड़े लाल धब्बे पड़े हुए है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम