दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, देखें तस्वीरें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी धमाकेदार खेल के लिए जाने जाते हैं. रोनाल्डो अब तक पांच बार बेलोन डिओर पुरस्कार जीत चुके हैं.
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज और बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है. यहां देखें तस्वीरें.
बता दें कि जुवेंटस की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ 10 करोड़ यूरो का करार किया है. यह लगभग भारतीय रुपए में 801 करोड़ रुपए है.
बाद में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक में स्वीकार की. अभी दोनों के बच्चे भी हैं और दोनों काफी अच्छा समय बिता रहे हैं.
बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियल मेड्रिड टीम से अलग होकर इटली जुवेंट्स से जुड़ चुके हैं. इसके बाद वह अभी अपनी पार्टनर और बच्चे के साथ मस्ती के पल बिता रहे हैं.
जुवेंटस के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का नाम जॉर्जिना रोड्रिगेज है. बला की खूबसूरत जॉर्जिया मॉडल और बैले डांसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं.
खबरों के मुताबिक एक इवेंट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो चीफ गेस्ट थे. वहीं, जॉर्जिना रोड्रिगेज भी मौजूद थीं. रोनाल्डो उनकीखूबसूरती से इतने प्रभावित हुए कि उनकी नजर जॉर्जिना के चेहरे से नहीं हटी.
जॉर्जिया को हालांकि कॅरियर में ज्यादा तरक्की नहीं मिली और वह औसत मॉडल ही रही हैं लेकिन लेकिन सोशल मीडिया की वह क्वीन हैं. जॉर्जिया के 10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
इसके बाद इस जोड़ी को साथ में कई जगहों पर देखा गया. साल 2016 के बाद जॉर्जिना रोनाल्डो के लगभग सभी गेम देखने को पहुंचती थीं.