स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की सजा पर सदमें है क्रिकेट जगत
rnसाउथ अफ्रीक के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्मिथ के बैन पर कहा 12 महीने का बैन काफी‘ कड़ा’ है. यह हफ्ता काफी विवाद भरा रहा. स्मिथ अभी जिस दौर से गुजर रहा है, मुझे उनके प्रति सहानुभूति है. ’’
rnस्काय स्पोर्ट्स से बात करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम कप्तान जोए रुट ने कहा, ''स्मिथ के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. वह क्रिकेट से बहुत से बहुत प्यार करता है, मुझे यकीन है कि स्मिथ व्यक्तिगत रुप से अभी बहुत दुखी है.''
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने डेविड वॉर्नर को लेकर कहा, डेविड वार्नर बुरे इंसान नहीं हैं. आईपीएल में हमने काफी समय साथ बिताया है. हम एक दूसरे के खिलाफ भी खेले हैं. मैंने उन्हें इस दौरान कुछ संदेश भेजे हैं.
स्मिथ के हमवतन पूर्व खिलाड़ी शेन वार्न बोर्ड के फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यह शर्मनाक है! स्टीव स्मिथ आपराधी नहीं है.’’
rnआईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर सुरक्षा घेरे में जाते हुए और फिर हाल ही में हुई उनकी( स्मिथ) प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरे दिमाग में गूंज रही है. इसमें कोई शक नहीं कि खेल की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने गलती की और उसे मान लिया. मेरे लिए यहां बैठकर उनके बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है लेकिन वे महान खिलाड़ी हैं और उस प्रकरण से उनकी पहचान नहीं बननी चाहिए.
rnटीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा, ''मैं शायद भावुक हो रहा हूं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि स्मिथ भ्रष्ट है, दूसरों का पता नहीं लेकिन स्मिथ ने वहीं किया जो एक कप्तान अपने देश और टीम को जीताने के लिए कर सकता था. बेशक उसका तरीका गलत था लेकिन उस पर भ्रष्ट होने का लेवल लगा देना बिल्कुल गलत है.''
इस सजा के बाद क्रिकेट जगत के कई हस्तियों ने अपनी-अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर 12-12 महीने का बैन लगाया है जबकि बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा. इसके साथ वॉर्नर पर आजीवन किसी भी टीम के कप्तान बनने पर बैन लग गया है.
इस सब सजाओं के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो इन तीनों खिलाड़ी पर फैसला लिया इससे क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा धक्का पहुंचा है.
rnआईसीसी ने स्टीव स्मिथ पर मैच फीस का 100% के साथ एक टेस्ट मैच का बैन लगाया जबकि बैनक्राफ्ट को 75% मैच फीस के साथ तीन डीमेरीट पॉइंट्स मिले हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तत्काल प्रभाव से स्मिथ और वॉर्नर को कप्तानी और उपकप्तानी के के पद हटा दिया.
rnसार्वजनिक रूप से बॉल टेम्परिंग को कबूलने के बाद इन तीनों खिलाड़ियों पर बोर्ड और आईसीसी ने कड़ी कार्यवाई की है.
बॉल टेम्परिंग विवाद से पूरा क्रिकेट जगत सक्ते में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया.