कोरोना संक्रमणः आंध्र प्रदेश में 4 साल के बच्चे ने CM फंड में दिया दान, साइकिल के लिए बचा रहा था पैसा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने ट्वीटर के जरिए बताया कि मायन नाम का एक बच्चा ने कोरोना से लड़ने के लिए 1501 रुपये का दान दिया है.
हेमंथ ने अपनी बचत किए हुए 971 रुपये को तडेपल्ली स्थित वाईएसआरसीपी ऑफिस में राज्य मंत्री पेरनी वेंकटरमैया को सौंपा.
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मिजोरम मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक छोटे बच्चे ने दान दिया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस छोटे बंडल में 333 रूपया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत कोष में यह मायन ने दूसरी बार दान दिया है. बड़े दिल वाला छोटा लड़का! धन्यवाद माया.
बच्चे की मदद से खुश होकर मंत्री पेरनी वेंकटरामैया ने बच्चे को नई साइकिल खरीदकर देने का वादा किया है.
प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में अब तक 304 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
रोमेल लालमुन्संगा 7 साल का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी पूरी बचत अपने ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स को दान कर दी. भगवान आपको भरपूर आशीर्वाद दें. आप एक नायक हो!