एक-दूसरे बात करने के लिए ये प्रेमी-प्रेमिका लेते हैं गूगल ट्रांसलेटर की मदद, जानें क्यों
अब दोनों एक-दूसरे की भाषा थोड़ी-थोड़ी समझने लगे हैं. अब इन्हें एक-दूसरे की भाषा समझने के लिए किसी टीचर की जरूरत नहीं है. दोनों इंग्लिश और इटैलियन मिक्स भाषा में बोलते हैं.
इन दोनों के दोस्तौ इस प्यार को सिर्फ हॉलीडे लव का नाम दे रहे थे. जिसे टाइम पास भी कहते हैं लेकिन दोनों ने अपने दोस्तों को गलत साबित कर दिया. अब 2 साल बाद दोनों साथ में रहते हैं.
क्लो ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस रिश्ते को अंजाम दिया और अपनी बातें शेयर करने के लिए ये आकर्षक तरीका चुना.
तब इन्होंने गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया. दोनों अब साथ में वे वीडियोज देखते हैं जो उनकी भाषा में सबटाइटल्स के साथ मौजूद होती हैं.
ये दोनों मानते हैं कि इनका लव एट फर्स्ट साइट है. दोनों ने पहली ही नजर में एक-दूसरे को अपना दिल दे दिया. लेकिन बाद में इन्हें महसूस हुआ कि एक-दूसरे से कैसे कम्यूनिकेट करें.
वेस्ट मिडलैंड्स के वॉल्वर हैम्प्टन की रहने वाली 23 वर्षीय क्लो स्मिथ की मुलाकात 2 साल पहले इटली में रहने वाले 25 वर्षीय डैनियल मारिस्को से इबीसा के एक नाइट क्लब में हुई.
ये कपल खुद को एक-दूसरे का सोलमेट मानते हैं. बेशक दोनों एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते. दोनों एकदम अलग-अलग क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं लेकिन फिर भी इससे इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है.
आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक-दूसरे की भाषा नहीं समझते लेकिन एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. जानिए, आपस में ये दोनों कैसे बात करते हैं.
प्यार कहीं भी कैसे भी हो सकता है. इसके लिए शब्दों की भी जरूरत नहीं होती. इस बात को एक जोड़ी ने साबित कर दिया है. सभी फोटोः फेसबुक