क्या आप भी भुट्टा खाने के शौकीन हैं? तो ये खबर आपके लिए है
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये तो आप जानते ही हैं हम साफ हवा में सांस नहीं लेते. ऐसे में खुली हवा में सेंका गया भुट्टे को खाकर आप अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में आपको रोड साइड पर बिकने वाले भुट्टों को खाने से बचना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर भुट्टा बेचने वालों के पास पानी की बोतल होती है लेकिन कोई ये नहीं जानता कि वो बोतल कितनी पुरानी है. भुट्टा सेंकने वाले ने हाथ धोएं हैं या नहीं. गंदे हाथों से सेंका गया भुट्टा आपको नुकसान पहुंचा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
भुट्टे पर जो नींबू और मसाला डलता है आपको ये भी नहीं पता होता कि वो कितना पुराना है. इनको कइ दिनों तक खुले में छोड़ दिया जाता है या फिर बहुत पुराना इस्तेमाल किया जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
भुट्टा जिस पर पकाया जाता है वो जगह और चीजें बेहद डर्टी होती हैं. भुट्टा पकाने के दौरान साफ-सफाई तो बहुत दूर की बात है. कोयले पर भुट्टा पकता है. ऐसे में ये गंदगी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अक्सर भुट्टा बेचने वाले किसी दीवार के किनारे या ऐसी जगह बैठते हैं जो लोग खुले में शौच कर जाते हैं. ऐसे में भुट्टे पर भी मक्खी-मच्छर मंडराते हैं. ऐसे भुट्टे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर मानसून के दौरान लोग गर्मागर्म चीजें खाना पसंद करते हैं. इसी में से एक आता है भुट्टा. अक्सर लोगों को सड़कों के किनारे बैठे भुट्टे बेचने वाले से भुट्टा लेते देखा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये भुट्टा आपकी सेहत के लिए खतरनाक है. आज हम आपको बता रहे हैं कैसे भुट्टा कर सकता है आपको बीमार. फोटोः गूगल फ्री इमेज