In Pics: रीयल लाइफ तो दूर डायना पेंटी के लिए परदे पर भी ये काम करना है बेहद मुश्किल, खुद किया खुलासा
हाल ही में ट्रेवल एंड लीजर मैगज़ीन के कवर फोटो के लिए डायना पेंटी ने बहुत ही ग्लैमरस अंदाज़ में फोटोशूट करवाई थी. ट्रेवल एंड लीजर मैगज़ीन टूरिज्म पर आधारित एक फेमस मैगजीन है. फोटोः इंस्टाग्राम
अपने सरनेम को लेकर मीका सिंह से हुए विवाद को लेकर भी डायना पेंटी चर्चा में रह चुकी हैं. दरअसल, एक टीवी शो के दौरान मीका ने उनके सरनेम 'पेंटी' को लेकर कमेंट किया था. हालांकि शो के दौरान डायना ने मीका को जवाब नहीं दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने मीका के इस कमेट पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस डायना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में मॉडलिंग से की थी. मॉडलिंग की दुनिया में सात साल का लंबा वक्त बिताने के बाद साल 2012 में फिल्मों में काम कर शुरू किया. बॉलीवुड फिल्म कॉकटेल से उन्होंने डेब्यू किया था. फोटो - इंस्टाग्राम
डायना ने कहा, मैं समझती हूं कि कॉमेडी करना अलग है, क्योंकि स्वाभाविकता बनाए रखना मुश्किल काम है. खासकर जब हम 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' जैसी सिचुएशनल फिल्म बनाते हैं, जहां वन-लाइनर्स का अधिक इस्तेमाल किया जाता है, हमेशा ऊर्जा बनाए रखना जरूरी होता है. उन्होंने कहा, यह लिखित होता है और हम एक शॉट को कई बार शूट करते हैं जिससे स्भाविकता थोड़ी कम हो सकती है. फोटो - इंस्टाग्राम
डायना ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने पर भी खुशी जाहिर की और उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ बताया. ये फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी के साथ एक्टर जिमी शेरगिल और अभय देओल भी नजर आएंगे. फोटो - इंस्टाग्राम
यह पूछे जाने पर कि क्या उस किरदार को दोबारा स्क्रीन पर लेकर आना मुश्किल था? डायन ने कहा, शुरुआत में मुझे भी ऐसा ही लगा, क्योंकि हमने पहली फिल्म 2015 में शूट की और इसे तीन साल हो चुके हैं, लेकिन एक बार जब मैंने कहानी पढ़ना शुरू किया, वह किरदार मेरे अंदर वापस आ गया.. हैप्पी की खुशी और पागलपन. फोटो - इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी का मानना है कि फिल्म में कॉमेडी करना मुश्किल है, लेकिन उन्हें ऐसा किरदार निभाना पंसद है, क्योंकि इससे उन्हें एक कलाकार के रूप में बेहतर होने में मदद मिलती है. डायना कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में नजर आएंगी. फोटो - इंस्टाग्राम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 32 साल की एक्ट्रेस डायना बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में हरप्रीत का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सिक्वल है. फोटो - इंस्टाग्राम