IN PICS: भारती और हर्ष बने जिंदगीभर के हमसफर, देखें- शादी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें
भारती और हर्ष शादी समारोह के दौरान फेरे की रस्म अदा करते हुए.
फेरे से पहले पूजा में बैठे भारती और उनके जीवनसाथी हर्ष.
भारती के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए पति हर्ष.
फेरे के वक्त भारती अपने आंसूओं को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं.
माता की चौंकी के दौरान हर्ष के साथ कुछ खूबसूरत लम्हें बिताती भारती सिंह.
आरजे मलिश्का और अन्य दोस्तों के साथ भारती.
शादी के दौरान भारती सिंह और हर्ष.
चूड़ा फंक्शन के दौरान तस्वीर के लिए पोज़ देती हुई भारती सिंह.
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी काफी धूम-धाम से हुई. पिछले करीब एक हफ्ते से हर्ष और भारती की शादी की रस्में चल रही थी, जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं. हम आपको भारती के उन सभी खूबसूरत लम्हों को कुछ यादगार तस्वीरों के जरिए दिखा रहा हैं. इन तस्वीरों में भारती और उनके हमसफर हर्ष काफी खुश और खूबसूरत लग रहे हैं.
ये तस्वीर शादी समारोह में सबसे खास तस्वीरों में से हैं. हल्दी के हल्दी के रस्म के दौरान भारती भावुक हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े.
भारती और हर्ष एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए.
मेहंदी सेरेमनी से पहले भारती और हर्ष एक साथ बातचीत करते हुए.
बैंगल सेरेमनी के दौरान भारती सिंह इस खास अंदाज में दिखीं.
शादी के दिन तैयार होकर पोज देती भारती सिंह.
हर्ष और दोस्त के साथ तस्वीर खिंचवाती हुईं भारती.
हल्दी की रस्म के दौरान भारती ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रही थी.
बारातियों के साथ हर्ष.
हर्ष और भारती अपनी शादी समारोह के दौरान तस्वीर खिंचवाते हुए.
भारती अपनी दोस्त और सह-कलाकार अदा खान के साथ एक फंक्शन के दौरान.
मेहंदी की रस्म के दौरान भारती मेहंदी लगवाती हुईं.
हल्दी के दौरान भारती और हर्ष. तस्वीर में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.
माता की चौंकी के दौरान भारती और उनके मेहमान.
भारती सिंह समारोह के दौरान पूजा करती हुईं.