Tej Pratap Yadav Looks: कभी कृष्णा तो कभी महादेव, तेज प्रताप यादव का अलग-अलग अवतार इंटरनेट पर वायरल, खूब है चर्चा
ABP Live | 25 Mar 2023 09:13 AM (IST)
1
तेज प्रताप की प्यारी मुस्कान पर तो कोई भी दिल हार जाएगा. लेकिन वह अपना दिल हारे हैं भगवान की भक्ति में.
2
तेज प्रताप कभी हमें बाबा धाम में दिखते हैं तो कभी वृन्दावन में.
3
जैसा त्यौहार होता है वह वैसा रूप धारण कर लेते हैं.
4
तेज प्रताप यादव गाय के झुण्ड के बीच में मुरली बजाते भी देखे गए हैं.
5
उनके राजनीतिक करियर की तस्वीर भले ही सोशल मीडिया पर न आए लेकिन उनके पूजा पाठ की तस्वीर अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचाती है.
6
तेज प्रताप महादेव और कान्हा के बड़े भक्त मालूम पड़ते हैं.
7
युवाओं को फिट रखने के लिए प्रेरित करने के लिए वह कई बार पटना की सड़कों पर साइकिल चलाते भी दिखे हैं.
8
वह अक्सर महादेव की पूजा करते देखे गए हैं.
9
तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि तेज प्रताप यादव सिर्फ कृष्ण और महादेव को नहीं बल्कि हर धर्म के भगवन में आस्था रखते हैं.