Aamrapali Dubey Photos: यूपी में जन्मीं, मुंबई में सीखी एक्टिंग, अब भोजपुरी फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं आम्रपाली दुबे, जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नाम सुनते ही बिहार के फैंस के चेहरे पर रौनक आ जाती हैं. भोजपुरी गानों के पसंद करने वाले फैंस आम्रपाली दुबे को खूब लाइक करते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस के गानें मिनटों में वायरल हो जाते है. आज हम आपको आम्रपाली दुबे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
निरहुआ हिंदुस्तानी से शुरू हुआ ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन यूपी में जन्मीं और मुंबई में एक्टिंग कर रहीं आम्रपाली आखिर कैसे भोजपुरी सिनेमा की रानी बनीं. ये कहानी बेहद दिलचस्प है.
आम्रपाली बड़ी हुईं तो एक्टिंग में दिलचस्पी होने लगी, लिहाजा उन्होंने ऑडिशन देना शुरु कर दिया. 2009 में उन्होंने टीवी सीरियल रहना है तेरी पलकों की छांव में से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
इसके बाद सात फेरे, मायका, मेरा नाम करेगी रोशन में नजर आईं आम्रपाली छोटे पर्दे के दर्शकों को काफी पसंद आने लगीं. लेकिन उनके सपनों की मंजिल यहीं तक सीमित नहीं थीं, उन्हें कुछ बड़ा करना था. लिहाजा इसके बाद आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्मों की राह पकड़ ली.
2014 में आम्रपाली दुबे पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में दिखीं. खास बात ये थी कि पहली ही फिल्म में उन्हें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ फिल्म करने का मौका मिला जिसका नाम निरहुआ हिंदुस्तानी था.
फिल्म जबरदस्त हिट हो गई और आज भी ये भोजपुरी की जबरदस्त हिट फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म से आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ऐसी हिट हुई कि आज भी फैंस उन दोनों को साथ देखना चाहते हैं.
एक दौर तो ऐसा रहा कि फैंस निरहुआ और आम्रपाली को असलियत में पति पत्नी समझने लगे थे. क्योंकि इनकी केमिस्ट्री ही इतनी कमाल की थी. आज भी भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ज़बरदस्त हिट है.
आम्रपाली दुबे के फैंस उन्हें बेहद सपोर्ट करते हैं, जिसकी वजह से उनकी हर फिल्म हिट होती है.