Phulwari Sharif Bus Complex: अगले महीने के अंत तक पूरा हो सकता है फुलवारी शरीफ बस डिपो का निर्माण, तस्वीरें आईं सामने
ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी एवं वाहन संबंधी अन्य कार्यों के लिए लोगों को मिलेगी सहूलियत. फुलवारी स्थित परिवहन भवन से ही सब कार्य हो जायेंगे. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
बस डिपो के निर्माण में सतत विकास का ध्यान भी रखा जा रहा है. यहाँ इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए 5 पॉइंट भी बनाए जाएंगे. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
इसमें बनने वाले भवनों में बीएसआरटीसी मुख्यालय (BSRTC Headquarters), डीटीओ ऑफिस का नया भवन,और बस टर्मिनल भी बनकर तैयार हो रहे है. इसके अलावा, बीएसआरटीसी और परिवहन विभाग (Transport Department) के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए इसमें 42 फ्लैटों का निर्माण भी किया जायेगा. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
बिहार सरकार ने परिवहन निगम ने अपने सभी कार्यालयों को एक जगह लाने के लिए 164.31 करोड़ रुपए निवेश कर एक जगह 12 भवन बनवाये है. 20 प्रतिशत जमीन हरित क्षेत्र के रूप में आवंटित की गयी है. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
नव परिवहन कांपलेक्स को जगदेव पथ के पास बेली रोड से जोड़ने के लिए 18 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा है. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
फुलवारी परिवहन भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सितम्बर महीने के अंत तक इसके पहले फेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने का अनुमान है. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)
सूत्रों के मुताबिक, बीएसआरटीसी की सेंट्रल वर्कशॉप नवंबर से चालू हो सकती है. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अक्तूबर तक पूरा हो जाने का अनुमान है. (फोटो- Vishal Raja, @Patna_beauty_)