Basant Panchmi 2023: पटना, दरभंगा और मधुबनी में भी सरस्वती पूजा की धूम, मां शारदे की पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु, देखें खास तस्वीरें
पटना, दरभंगा, मधुबनी सहित देशभर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. मां शारदे की पूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग मन ने मां की पूजा करते नजर आ रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आईं है, वे बेहद खूबसूरत हैं. मां की मूर्ति को सुंदर रुप दिया गया है.
पटना में मां की धूमधाम से पूजा की जा रही है, पूजा पंडाल को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि तीन दिनों तक चलने वाली इस पूजा को लेकर लोग पहले से तैयारी कर रहे थे. वहीं. इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं.
वहीं, दरभंगा में भी मां शारदे की सुंदर प्रतिमा बनाई गई है. कुशल कलाकारों ने इसे अनोखा रूप दिया है.
दरभंगा शहर में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर चारों ओर उत्साह, उमंग और उल्लास छाया है. देवी सरस्वती के एक मुख और चार हाथ हैं. मां एक हाथ में वीणा, एक हाथ में माला, एक हाथ में पुस्तक और एक हाथ आशीष देते हुए है. देवी सफेद वस्त्र धारण किए कमल पर विराजमान होती हैं. इनका वाहन हंस है. इसलिए इन्हें हंसवाहिनी भी कहा जाता है. किसी भी शैक्षणिक कार्य में सबसे पहले देवी सरस्वती की पूजा करने का महत्व है.
राजनगर प्रखंड के खोईर गांव में भी सरस्वती पूजा धूमधूाम से मनाई जा रही है. यहां हर साल पूजा की जाती है. खास बात ये है कि मां शारदे की पूजा में दूसरे राज्यों में रहने वाले गांव के लोग भी शामिल होते हैं. गांव में मेले का भी आयोजन किया गया है. यहां पूजा का आयोजन 1962 से सरस्वती नवतुर्य समिति ब्रह्मास्थान, खोईर द्वारा हर साल किया जाता है.
पूजा पंडालों में गांव के लोगों की भीड़ देखी जा रही है. गांव के ही निवासी नवल मिश्रा ने एबीपी न्यूज के साथ ये खास तस्वीरें शेयर की हैं.