Rishabh Pant Car Accident: फैंस का भरपूर प्यार, परिवार का साथ, जब बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का ऑपरेशन किया गया है. ऋषभ पंत गत 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे. मिड डे समाचारपत्र की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि अंधेरी वेस्ट में कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी हॉस्पिटल में पंत का ऑपरेशन किया गया. डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने पंत का ऑपरेशन किया.
रिपोर्ट में कहा गया है, शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला. रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि अस्पताल उनकी प्रगति के बारे में मरीज की निजता के कारण कोई पुष्टि नहीं करेगा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही इस सन्दर्भ में बयान जारी करेगा.
पंत को बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुम्बई लाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेक अप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी. बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा.
इससे पहले देहरादुन में ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया. वहां से ऋषभ पंत को मुंबई के लिए एयर लिफ्ट किया गया. ऋषभ पंत के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे. दरअसल, मैक्स अस्पताल में चल रहे ऋषभ पंत के इलाज के दौरान ही बीसीसीआई ने यह स्पष्ट किया था कि ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजना पड़ेगा तो वो भी किया जाएगा. फिलहाल ऋषभ पंत की सामान्य स्थिति को देखते हुए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट कराया गया.
30 दिसंबर को रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क दुर्घटना के बाद भारतीय क्रिकेटर एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. तब से ही मैक्स अस्पताल में 5 डॉक्टरों की टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रही थी.
इलाज के दौरान ऋषभ पंत को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी की गई. लिहाजा आईसीयू के बाद में प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. लगातार डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चलता रहा.