Paresh Rawal Son: कैमरे की नज़रों से छुपकर ऐसी जिंदगी जीते हैं परेश रावल के बेटे, लड़कियां दिल संभालकर देखें इनकी तस्वीरें!
12 साल साथ में रहने के बाद 1987 में परेश रावल ने स्वरूप संपत से शादी की थी . इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं. इनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं. आदित्य रावल भी अपने पिता की तरह अभिनेता बनाना चाहते हैं .
आदित्य रावल ने शालिनी पांडे के साथ फिल्म बमफाड से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.
जब आदित्य की पहली फिल्म आई थी, उस दौरान लोगों को ये पता नहीं था कि वह परेश रावल के बेटे हैं. आदित्य रावल देखने में भी काफी हैंडसम हैं. अपने गुड लुक्स से वह रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर तक सबको मात देते हैं.
आदित्य सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ,लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं.
हाल ही में आदित्य की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह ग्रे-रंग की टी-शर्ट के ऊपर ग्रे डार्क कलर का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर से लोग अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं. उनका यह लुक काफी डैशिंग है.
एक खास बातचीत के दौरान परेश रावल ने ये कहा था, 'मैंने अपने बेटे को लॉन्च इसलिए नहीं किया, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं. मुझे फख्र है कि मेरे बेटे ने बिना किसी रिकमंडेशन के अपने काम के दम पर काम हासिल किया है'.