Mumbai Fire: मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके की दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, अब्दुल रहमान स्ट्रीट में 8 दुकानें जलकर राख
मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके के अब्दुल रहमान स्ट्रीट में भीषण आग लगी. यह आग शनिवार (7 जनवरी) को रात 8 बजकर 15 मिनट में लगी. इस आग में 7-8 दुकानें जलकर राख हो गईं. इस घटना के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, सारी दुकानें ग्राउंड प्लस वन यानी दो मंजिलों की हैं. फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई.
इस घटना में किसी की जान नहीं गई लेकिन कई दुकानें जलकर राख हो गईं. ये दुकानें जामा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के बीच के हिस्सों में मौजूद हैं.
अब तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी देखी गई.
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के आने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए बाल्टियां भर-भर कर पानी लाकर झोंका. लेकिन आग ने इतनी तेजी से प्रचंड रूप धारण किया कि इतना काफी नहीं था.