Bal Thackeray Last Rites Photos: जब पंचतत्व में विलीन हुए बाल ठाकरे, टूटकर बिखर गए थे शिव सैनिक, आंखें नम कर देंगी ये तस्वीरें
17 नवंबर 2012 को शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का सैलाब शिवाजी पार्क में उमड़ा. बाल ठाकरे के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. सभी की आंखें नम थी. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. देश विदेश से लोग अपने चहेते नेता को आखिरी बार देखने आए थे.
उद्धव ठाकरे के अलावा उनके भतीजे राज ठाकरे भी वहां मौजूद थे. वह अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे.
इस अंतिम यात्रा में लालकृष्ण आडवाणी, स्व. अरूण जेटली, स्व. सुष्मा स्वराज, मेनका गांधी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा, राजीव शुक्ला, अमिताभ बच्चन, शरद पवार और अनिल अंबानी मौके पर मौजूद रहे थे.
राज ठाकरे अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे. लोगों की आंखें नम दिखीं.
शिवसैनिकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे. करीब 48,000 पुलिसकर्मी मुंबई में तैनात किए गए थे.
बाला साहब ठाकरे के पार्थिव शरीर को उनके बांद्रा स्थित घर मातोश्री से विदा किया गया था.