Ajay Devgan Kajol House: क्या काजोल और अजय देवगन के घर का नाम जानते हैं आप? मुंबई के इस आलीशान बंगले में रहता है पूरा परिवार
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले कपल्स में से एक हैं. जहाँ एक तरफ अजय देवगन अपना सीरियस लुक रखते हैं तो वहीं काजोल बिलकुल हसमुख और चुलबुली हैं. दोनों एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं शायद यही हैं इनके खुशनुमा रिश्ते का राज़.
काजोल और अजय का कल्चर भी अलग हैं. काजोल बंगाली हैं तो अजय पंजाबी, एक बात जो इनदोनो ,में समान हैं वो यह हैं कि यह दोनों ही खाने के शौक़ीन हैं. आज हम आपको बताएंगे काजोल और अजय के खूबसूरत आशियाने के बारे में.
काजोल और अजय मुंबई के पौष इलाके में रहते हैं. अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज अभिनेता इनके पड़ोसी हैं .
घर में सिंपल सीढ़ियां भी हैं, जिसके पीछे फ्रॉस्टेड ग्लास नजर आएगा. पहले फ्लोर पर लॉबी है, जिस पर सफेद मार्बल की फ्लोरिंग, एलिवेटर और फ्लोर टू सीलिंग वुड पैनल ग्लास की विंडो है, जहां से रोशनी दिन में अंदर आती है. यहां भी काजोल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं.
घर में लकड़ी का भी काफी काम हो रखा है, जो आप इस कपल के इंस्टाग्राम की तस्वीरों में भी देख सकते हैं. काजोल के फोटोशूट के बैकग्राउंड में सीढ़ियों को भी देखा जा सकता है. नोटिस करने वाली एक और चीज है लंबी लाइटें, जो सीलिंग पर टंगी हुई हैं. इसके अलावा, आप अंडाकार बल्बों को भी सीढ़ियों के करीब देख सकते हैं, जो देखने पर पानी की बड़ी बूंदों जैसी दिखती है.
इस कमरे में गहरे भूरे रंग का पैलेट है, जो घर में सुखदायक प्रभाव जोड़ता है. लिविंग रूम के विपरीत छोर पर एक और लाउंज एरिया है, जो डाइनिंग रूम के रंगों के विपरीत है. इसमें चमकीले लाल चमड़े के सोफे रखे हैं. यहां कुछ फैमिली फोटोज रखे हैं, जो इस कोने में एक व्यक्तिगत अनुभव देता है.
लॉबी के पीछे, एक सफेद लिविंग रूम है, जिसमें 6 सीटों वाला डाइनिंग टेबल है, जो स्ले वाइट लेदर की कुर्सियों से घिरा हुआ है और हर किसी में मैचिंग कुशन है. इसके अलावा लॉबी की तरह यहां भी लंबी खिड़कियां हैं, जिसके साथ ही सफेद सोफे रखे हैं.