In Photos: पहली नजर में बड़ौदा की राजकुमारी को दिल दे बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऐसी है पत्नी प्रियदर्शिनी के साथ केमिस्ट्री
Jyotiraditya Scindia Priyadarshini Love Story: ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक भारतीय राजनेता हैं. वह ग्वालियर के महाराजा रानोजीराव सिंधिया के वंशज हैं.
ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी की शादी साल 1994 में पूरे राजशाही ठाठ-बाट से हुई थी. शादी के तीन साल पहले ही दोनों एक दूसरे से मिले थे. और पहली नज़र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रियदर्शनी से प्यार हो गया था. उन्होंने उसी दिन ठान लिया था कि वह इनसे ही शादी करेंगे .
ज्योतिरादित्य ने प्रियदर्शनी (Priyadarshini Scindia) के लिए कहा था कि, ‘मैं पहले दिन से ही जानता था कि प्रियदर्शनी मेरे लिए ही बनी हैं, वही एक हैं जिससे मैं शादी करना चाहूंगा.’ ऐसा ही हुआ भी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली नज़र में ही प्रियदर्शनी से प्यार हो गया था. पहली नज़र देखने के बाद ही उन्होंने ठान लिया था कि वह इनसे ही शादी करेंगे.
ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का अनन्या है.
प्रियदर्शनी बड़ौदा के गायकवाड़ राजपरिवार की राजकुमारी हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिमी ग्रेवाल को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 1991 में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी पहली मुलाकात प्रियदर्शनी से हुई थी. तब वह अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे और प्रियदर्शनी मुंबई से ग्रेजुएशन कर रही थीं.