Pravasi Bharatiya Sammelan: प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन सत्र, राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 प्रवासी भारतीयों को आज सम्मानित किया है. राष्ट्रपति ने जिन लोगों को सम्मानित किया है, उनमें प्रो. जगदीश चेन्नुपति, आस्ट्रेलिया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी/शिक्षा, प्रो. संजीव मेहता, भूटान, शिक्षा, प्रो. दिलीप लौंडो, ब्राज़ील, कला और संस्कृति/शिक्षा, डॉ. अलेक्जेंडर मलाइकेल जॉन, ब्रुनेई दारुस्सलाम मेडिशन सहित कई अन्य प्रवासी भारतीय शामिल हैं.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन का यह तीसरा और आखरी सत्र है. इस सत्र में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मेरा मन भाव-विभोर है. तीन दिन तक आपका साथ रहा. सचमुच में इंदौर ने तैयारी वैसी की, जैसी बेटी की शादी के लिए करते हैं. बेटी की शादी जैसा इंदौर का स्वागत-सत्कार. जब बेटी की बिदाई होती है तो मन में तकलीफ भी होती है. तीन दिन आनंद, उत्सव और उमंग के थे. तीन दिन कैसे कट गए, पता ही नहीं चला. अब मन सोचकर भारी हो रहा है कि आप चले जाओगे. यहीं रह जाओ न. जो बात इस जगह है, वह कही भी नहीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. बता दें कि तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का यह तीसरा और आखिरी सत्र है.