दो देशों की नागरिकता रखने वाली ये एक्ट्रेस बनी पहले बच्चे की मां
दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी जिसकी खबर जनवरी 2017 में आई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस डंस्ट और एक्टर प्लेमोंस ने 'फर्गो' के सीजन 2 के सेट पर मुलाकात के बाद साल 2016 में डेटिंग शुरू की थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
हॉलीवुड एक्ट्रेस कर्स्टन डंस्ट (35) ने अपने मंगेतर जेस्सी प्लेमोंस के पहले बच्चे को जन्म दिया है. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, डंस्ट और प्लेमोंस एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
बता दें कि साल 2008 में डंस्ट डिप्रेशन में चली गई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
डंस्ट अमेरिका के Point Pleasant में जन्मी थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनके पास अमेरिका और जर्मनी की नागरिकता है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दोनों ने फिल्म 'फर्गो' में शादीशुदा जोड़े की भूमिका निभाई थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
कर्स्टन डंस्ट ने New York Stories की शॉर्ट फिल्म Oedipus Wrecks से करियर की शुरुआत की. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
सूत्रों के मुताबिक, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)