15 अक्टूबर से खुल रहे हैं सिनेमा घर, नई और पुरानी फिल्में होगी बड़े पर्दे पर रिलीज, पढ़े लिस्ट
टाइगर श्रॉफ-ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर’ 2020 की रिलीज़ की सूची में शामिल होने वाली नवीनतम फिल्मों से एक है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की है कि अजय देवगन की फिल्म ‘तन्हाजी’ को मल्टीप्लेक्स खुलने के बाद दोबारा से रिलीज़ किया जाएगा.
रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखाई देंगे. आपको बता दें, दोनों फिल्मों की रिलीज डेट साल 2021 में शेड्यूल की गई है.
लॉकडाउन के बाद दर्शोकों को सिनेमाघरों सबसे पहली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देखने को मिलेगी. आपको बता दें ये फिल्म एस एस सिंह द्वारा निर्देशित की गई हैं.
फिल्म ‘खाली-पीली’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में ईशान खट्टर-अनन्या पांडे लीड रोल में थे. आपको बता दें, फिल्म को ज़ी प्लेक्स पर रिलीज़ किया था. लेकिन 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने की संभावना है.
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर केदारनाथ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है. ये फिल्म दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी.
वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 भी रिलीज हो सकती है. आपको बता दें, ये फिल्म साल 1995 की फ़िल्म कुली नंबर 1 का रीमेक है.
कबीर खान द्वारा निर्देशित, 83 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित खेल-नाटक में से एक है. सूत्रों के अनुसार निर्माताओं ने अभी क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म पर रोक लगा दी है.