डिप्रेशन कम करने के लिए इस सिंगर ने लिए इलेक्ट्रिक शॉक, जानें कौन है ये
इतना ही नहीं, क्रिस मैलोनी कि ऑटोबायोग्राफी में डिप्रेशन से उबरने के उनके एक्सरपीरिएंस भी शेयर किए हैं. इस दौरान जब वे ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. उस बारे में भी क्रिस ने अपने एक्सपीरिएंस सभी के साथ शेयर किए. फोटोः ट्विटर
इस दौरान क्रिस ने बताया कि उन्होंने डिप्रेशन कम करने के लिए ब्रेन शॉक थेरेपी ली थी और इसे उन्हें फायदा भी हुआ. फोटोः ट्विटर
इस थेरेपी के बारे में क्रिस का कहना है कि ये एक स्मार्ट टीएमएस है. जिसके जरिए ब्रेन में एक मैग्नेटिक पल्स के जरिए झटके दिए जाते हैं. ऐसा करने से ब्रेन के राइट साइड में हो रही एक्टिविटीज को कम किया जा सकता है. ब्रेन के इसी हिस्से से तनाव और डिप्रेशन पैदा होता है. फोटोः ट्विटर
40 वर्षीय सिंगर क्रिस्टोफर मैलोनी जिन्हें क्रिस मैलोनी के नाम से भी जाना जाता है, ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी का विमोचन किया. फोटोः ट्विटर
क्रिस ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब डिप्रेशन से लड़ते-लड़ते वे हार गए थे और परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर हो गई थी. ऐसे में क्रिस ने ब्रेन शॉक थेरेपी ली. फोटोः ट्विटर
'द एक्स फैक्टर' के सेलिब्रिटी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'वाइल्डकार्ड' के विमोचन के दौरान वहां मौजूद लोगों से मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की. फोटोः ट्विटर