चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत के बाद क्रिस गेल ने दिया बयान
इसके साथ ही गेल ने कहा, 'ये करीबी मुकाबला था लेकिन हमने जीतने वाली तरफ खत्म किया जो कि शानदार अहसास है, मैं 25 साल का महसूस कर रहा हूं. यूनिवर्स बॉस वापस आ गया है.'
बेहतरीन पारी खेलने के बाद टीम में मिले मौके पर गेल ने कहा, 'वापस होना हमारे लिए अच्छा था. मुझे आज सुबह एक टेक्स्ट मिला कि मैं खेल रहा हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मैंने नई फ्रेंचाइजी में जीत के साथ शुरूआत की. एक बार जब आप मोमेंटम प्राप्त कर लें तो फिर आप गेंदबाज़ों को दबाव में ला सकते हैं.
जी हां, आपने ठीक पहचाना अब यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की ही बात कर रहे हैं. उन्होंने कल रात महज़ 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेल विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. अपनी इस पारी में गेल ने 4 छक्के और 7 चौके लगाए.
किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 198 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान धोनी ने बेहतरीन 79 रनों की पारी खेल टीम को इस लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके.
पंजाब की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में विशाल 197 रन बनाए. इस विशाल लक्ष्य के पीछे सबसे बड़ा कारण रहा टीम का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार 79 रनों पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 11वें जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने तीसरे मैच में सीएसके की टीम चार रनों से हार गई.