Funeral Photos: शादी के दो साल बाद हार्टअटैक से चिरंजीवी की मौत, सदमे में प्रेग्नेंट पत्नी, यहां देखिए अंतिम संस्कार की तस्वीरें
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा ने महज 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने की वज़ह से हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मेघना और चिरंजीवी कुछ वक्त ये खुशी अपने फैंश के साथ शेयर करने वाले थे.
दरअसल, चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज प्रेग्नेंट है और जल्द ही मां बनने वाली हैं.
उनके निधन से परिवार समेत फिल्म इंडस्ट्री काफी सदमे में है, लेकिन उनी पत्नी के ये दुख दोहरा सदमा है.
सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं.
इलाज के दौरान हॉस्पिटल में ही एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली. अब सोशल मीडिया पर उनके अंतिन संस्कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी आत्मा की शांति की दुआएं कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करीब 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद मेघना राज और चिरंजीव सरजा ने दो साल पहले यानी साल 2018 में ही शादी की थी.
7 जून यानी रविवार को चिरंजीवी को दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को चिरंजीवी को सीने में दर्द महसूस हुआ. इसके अलावा उन्होंने सांस लेने में भी तकलीफ थी.